1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Jul 2020 07:47:51 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना संकट के बीच टेक्निकल संस्थान खोले जाने का ऐलान किया गया है. एआईसीटीई ने गुरुवार को अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है, जिसके अनुसार देश के सभी टेक्निकल यूनिवर्सिटी और कॉलेज 16 अगस्त से खुल जाएंगे.
एआईसीटीई के कैंलेंडर के अनुसार देश के सभी टेक्निकल संस्थान में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और आर्किटेक्चर काॅलेजों में सत्र 2020-21 की पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू हो जायेगी. वहीं फ्रेशर्स की क्लास 15 सितंबर से शुरू होंगी.
बता दें कि एआईसीटीई ने कोरोना संकट के कारण दूसरी बार संशोधित कैलेंडर जारी किया है. नये सत्र के एडमिशन के लिए फर्स्ट काउंसेलिंग और सीट एलाॅटमेंट की प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी करने का शेड्यूल बनाया गया है. सेकेंड काउंसेलिंग और सीट एलाॅटमेंट 10 सितंबर तक पूरा करना है. इसके बाद खाली सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया है. वहीं इस सत्र को 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है.