Bihar Crime:15 तारीख तुम्हारी जिन्दगी का लास्ट डेट है, सहरसा में पैक्स अध्यक्ष के पति को जान से मारने की मिली धमकी, धमकीभरा कॉल हुआ रिकॉर्ड

Bihar Crime:15 तारीख तुम्हारी जिन्दगी का लास्ट डेट है, सहरसा में पैक्स अध्यक्ष के पति को जान से मारने की मिली धमकी, धमकीभरा कॉल हुआ रिकॉर्ड

SAHARSA: सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के दिवारी पंचायत में हाल ही में हुए पैक्स चुनाव में विजयी हुई मनीषा सिंह के पति अजय कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। अजय कुमार सिंह ने सोनबरसा कचहरी ओपी में आवेदन देकर इस घटना की जानकारी दी है।


अजय कुमार सिंह के अनुसार, 30 नवंबर की रात उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने अजय कुमार सिंह को अगले 15 दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारा काउंटडाउन शुरू हो गया है। इतना सुनते ही अजय कुमार सिंह ने इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।


ज्ञात हो कि अजय कुमार सिंह फ्रेंड्स ऑफ आनंद से भी जुड़े हुए हैं और उनकी पत्नी मनीषा सिंह हाल ही में हुए पैक्स चुनाव में 12 मतों से विजयी हुई हैं। पीड़ित अजय कुमार सिंह ने थाने में जो आवेदन दिया उसमें उन्होंने बताया कि शनिवार 30 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे एक अज्ञात मोबाईल नंबर 7838805588 से कॉल आया था। जिसे रिसीव करते ही कहने लगा कि तुमको गोली मार देंगे। जैसे ही वह गोली मारने की बात कहा मैने उसके कॉल को रिकॉर्ड मोड में डाल दिया। जान से मारने की धमकी देने वाले ने कहा कि तुम्हारा काउंटडाउन शुरू हो गया है। तुमको 15 दिन के अंदर मार गिराऊंगा। 


जब अजय सिंह ने पूछा कि मैंने क्या बिगाड़ा है तब कहने लगा कि जब मरोगे तब समझ जाओंगे। मरने के बाद ऊपर जाकर तुम सवाल करना। आगे कहा कि 15 तारीख तुम्हारा लास्ट डेट है। अगले महीने के 15 तारीख तक तुमको जान से मार देंगे। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अजय सिंह उनकी पत्नी सहित पूरे परिवार के लोग काफी दहशत में हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर सोनबरसा कचहरी ओपी प्रभारी अंजली कुमारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में आवेदन मिला है और धमकी भरे कॉल की पुष्टि हुई है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।