शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 बीईओ के वेतन पर लगी रोक, देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 बीईओ के वेतन पर लगी रोक, देखें पूरी लिस्ट

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण शिक्षा विभाग के डीपीओ ने बड़ी करवाई करते हुए 14 बीईओ के वेतन पर रोक लगा दिया है. डीबीटी अप-टू-डेट की गलत सूचना देने पर 14 बीईओ पर यह कार्रवाई की गई है.


इस कार्रवाई के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि जांच में पता चला की डीबीटी अप-टू-डेट नहीं होने से 38 स्कूल के बच्चे लाभ से वंचित हो गए, जिसके बाद सभी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. 

डीपीओ लेखा योजना अश्विनी कुमार ने 14 प्रखंडो के बीईओ पर करवाई की. 31 नवम्बर तक जिला के सभी स्कूलों का डीबीटी का डाटा अपलोड करने का अंतिम तिथि था. सभी बीईओ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग, जिला स्तरीय बैठक में सभी स्कूलों का डीबीटी लोड होने की बात कहकर गुमराह किया गया. जबकि जिला के 14 प्रखंडो के 38 स्कूलों का डीबीटी अपडेट रिपोर्ट शून्य बता रहा है, जिससे 38 स्कूलों के बच्चे छात्रवृति ,पोशाक, साइकिल सहित योजना से वंचित रह जाएंगे. 

इन बीईओ पर हुई कार्रवाई  

बंजरिया, पकड़ीदयाल, तुरकौलिया, आदापुर, सुगौली, रक्सौल, संग्रामपुर,  रामगढ़वा, पताही, केसरिया, कल्याणपुर, चिरैया, चकिया , छौड़ादानो बीईओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है.