PATNA: राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में आने वाले दिनों में सर्दी अपना सितम बरसाएगी. 13 दिसंबर से बिहार में ठंड बढ़ने वाली है. राज्य के कुछ जिलों में 13 दिसंबर को हल्की बारिश की भी संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और उत्तर मध्य-बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. नेपाल से सटे इलाके पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी के अलावा सीवान, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा में कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग के मुताबिक ईरान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो 13 दिसंबर तक उत्तर-मध्य बिहार और उत्तर-पश्चिम बिहार के ऊपर से गुजरेगा. जिसके कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बुंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ जाएगी.