12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 53 हजार तक मिलेगी सैलरी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Dec 2021 11:55:54 AM IST

12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 53 हजार तक मिलेगी सैलरी

- फ़ोटो

DESK : बिहार पुलिस बेहतरीन मौका लेकर आया है. सरकारी नौकरी 2022 के लिए लिए 12वीं पास अभ्यर्थियों के पास सिपाही बनने का सुनहरा अवसर है. राज्य में उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अधीन मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए बहाली निकली है. राज्य में शराबबंदी की सख्ती के बीच मद्यनिषेध सिपाही के पद पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. 


इसके लिए 19 दिसम्बर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कैंडिडेट आने वाले 18 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. मद्यनिषेध सिपाही बनने के लिए लिखित परीक्षा में पास होना अनिवार्य होगा. वहीं इस एग्जाम में जो अभियार्थी चयन होगें वे आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा आगे देगें. बता दें मद्यनिषेध सिपाही की सैलरी 3 (21,700- 53,000) रखा गया है. जान लें बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड से निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थी भी सिपाही बहाली के लिए मान्य माने जाएंगे. 


आपको बता दें बिहार में मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए आवेदन इस लिंक पर जाकर किया जा सकता है. https://apply-csbc.com/V1/applicationIndex  जहां 365 सीटों की बहाली में 126 सीटें सामान्य, 20 सीटें आर्थिक रुप से पिछड़े (EWS), 88 सीटें एससी, 6 सीट एसटी, 21 सीट पिछड़े, 82 सीटें ईबीसी और 13 सीटें पिछड़ा (महिला) के लिए रखा गया है.