12 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर बोले आरजेडी सांसद मनोज झा- बीजेपी ख़त्म कर रही लोकतंत्र

12 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर बोले आरजेडी सांसद मनोज झा- बीजेपी ख़त्म कर रही लोकतंत्र

DESK : संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन भी आज विपक्षी दलों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है. 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन मामले पर संसद परिसर में विपक्षी दलों के नेता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. 


वहीं शुक्रवार को इसी मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी के प्रदर्शन पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि 'ये एक ऐसी जगह है, जहां शांतिपूर्वक सॉलिडेरिटी के लिए बैठे हैं. बीजेपी के सांसदों को यहां क्यों आना था. मैं मानता हूं कि इन्होंने तय कर लिया है कि एक लोकतंत्र की व्यवस्था इस देश में न रहे, एक व्यक्ति के हाथ में ही व्यवस्था रहे.' 


कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा- कभी आपने देखा है पॉर्टी इन पावर की गुंडागर्दी, सत्ताधारी दल ऐसा नहीं करता है, वो विरोध के बीच रास्ता निकालती है. जनता की समस्याओं को हल करने वाला जवाब ये नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए गुंडागर्दी कर रहे हैं. 


बता दें कि सोमवार को बिना चर्चा कृषि कानून वापसी बिल पास होने को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया था. विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते राज्यसभा के सभापति ने 12 सांसदों को निलंबित कर दिया था. सांसदों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लेने के लिए विपक्ष चार दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है.


जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है, उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं.