PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार बनाम एनडीए सरकार के आंकड़ों के साथ जनता के बीच जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा है कि पार्टी के नेता जनता को यह बताएंगे कि महागठबंधन शासन के दौरान आरजेडी की मौजूदगी से बिहार के अंदर कितने काम हुए।
तेजस्वी यादव ने यह बातें आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक शुरू होने के पहले कहीं। तेजस्वी के एक पोलो रोड आवास पर आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक चल रही है, जिसमें संगठन सदस्यता अभियान सहित आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो रही है।
माना जा रहा है कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के इस बैठक में आरजेडी एनआरसी जैसे मुद्दों को लेकर मुस्लिम वोटरों के बीच जाने की रणनीति बनाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी एक समीकरण पर चलने वाली पार्टी नहीं है, वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. लोकसभा चुनाव में भले ही उनकी पार्टी हार गई हो लेकिन बिहार के अंदर 70 लाख से ज्यादा वोट आरजेडी को मिले हैं।
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट