PATNA : बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 11 नवंबर को पैक्स चुनाव के लिए वोटरों की फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार वोटर लिस्ट में तीन लाख नए सदस्यों के नाम जुड़ेंगे। नए नाम जोड़ने के साथ बिहार में चुनाव के लिए एक करोड़ 21 लाख वोटर हो जाएंगे।
16 अक्टूबर तक पैक्स चुनाव के लिए नए मोटर बनाने का काम राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर किया गया था। वोटर लिस्ट में नए सदस्यों का नाम जोड़े जाने के बाद पैक्सों की तरफ से जिला कार्यालय में इसकी सूची जमा करा दी गई है। 22 अक्टूबर तक जिला सहकारिता पदाधिकारी इस लिस्ट का जांच कर निर्वाचन पदाधिकारी दे देंगे। 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट का प्रारूप प्रकाशित होगा और बाद में नवंबर के पहले हफ्ते तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी।
बिहार में कुल 8463 टैक्सों का चुनाव होना है। जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि पैक्स में ऑनलाइन सदस्यता की शुरुआत होने के बाद यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था और बाद में हाईकोर्ट ने ऑनलाइन सदस्यता माध्यम पर रोक लगा दी थी।