PATNA : सरकार द्वारा किए जा रहे चिकित्सा शिक्षा में बदलाव के विरोध में 11 दिसंबर को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी. इसे लेकर आईएमए ने ऐलान कर दिया है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 11 दिसंबर को देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़ी चिकित्सीय सेवाएं जारी रहेगी. नई दिल्ली स्थित आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि आर्युवेद चिकित्सकों द्वारा सर्जरी के कानूनी अभ्यास की अनुमति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
जिसके समर्थन में बिहार में भी 11 दिसबंर को डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. आइएमए के चिकित्सकों ने आज इसे लेकर विरोध दिवस मनाया और 11 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.
8 दिसंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक देश भर में हर जगह डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन. इस दौरान डॉक्टर सफेद एप्रन और स्टेथोस्कोप पहने नजर आए और मिक्सोपैथी के खिलाफ नारे लगाए.