102 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, PM मोदी बोले- बना दें वोटिंग का रिकॉर्ड

102 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, PM मोदी  बोले- बना दें वोटिंग का रिकॉर्ड

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 का रण शुरू हो चुका है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें देश की 102 सीटें दांव पर हैं। कहा जा रहा है कि सत्तारूढ़ NDA यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस और विपक्षी गठबंधन INDIA के बीच इन सीटों पर 50-50 का मुकाबला होगा। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, कुल 7 चरणों में मतदान होना है। 


ECI ने बताया है कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। इसके बाद दूसरे दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसके बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला NDA तीसरी बार जीतने की कोशिश में है। वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA के जरिए कांग्रेस, डीएमके समेत कई दल साथ आए हैं।


निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चलेगा। आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है।  इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।


उधर, पीएम मोदी लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!