100वीं जयंती पर जेपी नड्डा ने कैलाशपति मिश्र को दी श्रद्धांजलि, कहा..उन्होंने बीजेपी के लिए सारा जीवन लगा दिया

100वीं जयंती पर जेपी नड्डा ने कैलाशपति मिश्र को दी श्रद्धांजलि, कहा..उन्होंने बीजेपी के लिए सारा जीवन लगा दिया

PATNA: कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के बापू सभागार में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलित को सम्मान दिया है। लालू ने अपने 15 साल के राज में किसी को आरक्षण नहीं दिया। लालू ने राबड़ी, तेजस्वी ,तेजप्रताप और मीसा भारती को सिर्फ आरक्षण दिया। बिहार में सिर्फ माई को गिनने का काम हुआ है। 


वही कैलाशपति मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कैलाशपति मिश्र जी बिहार बीजेपी के भीष्म पितामह थे। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक भी थे। संगठन के विस्तार के लिए उन्होंने काम किये। वे पार्टी के प्रथम पीढ़ी के नेता थे। उन्होंने अपने आप को पार्टी के लिए समर्पित किया था। कैलाशपति मिश्र का नाम जब राज्यसभा के लिए तय हुआ तब उन्होंने कहा था कि मुझे संगठन में रहने दीजिए हमें दलितों को आगे बढ़ाना है कामेश्वर पासवान को राज्यसभा में भेजिये। इस तरह की बात उन्होंने कही थी। यह वातावरण सिर्फ हमारी पार्टी में ही हो सकता है और कही नहीं हो सकता है। इनसे हम सभी को प्रेरणा मिलती है। कैलाशपति मिश्र का पार्टी में महत्वपूर्ण योगदान था। बीजेपी के लिए उन्होंने अपना सारा जीवन लगा दिया। कैलाश जी अपने आप में एक संस्था थे। उन्होंने दलितों और समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्ही के बताये रास्ते पर हम सब चल रहे हैं।