10 लाख पहुंचाओं नहीं तो जान से हाथ धो बैठोंगे, धमकी देते हुए अपराधियों ने डॉक्टर से मांगी रंगदारी

10 लाख पहुंचाओं नहीं तो जान से हाथ धो बैठोंगे, धमकी देते हुए अपराधियों ने डॉक्टर से मांगी रंगदारी

BETTIAH: बेतिया के नरकटियागंज में अपराधियों ने एक डॉक्टर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। रंगदारी मांगे जाने के बाद डॉक्टर ए रहमान और उनका परिवार काफी दहशत में हैं। मझौलिया के सेमरा के रहने वाले डॉ. ए रहमान नरकटियागंज में पुरानी बाजार में किराए मकान में परिवार के साथ रहते हैं। अपराधियों ने फोन करके कहा कि 10 लाख पहुंचाओं नहीं तो जान से हाथ धो बैठोंगे।


पकड़ी ढाला पर रहमान हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक चलाते हैं। 21 फरवरी की शाम 4:00 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। कहा कि दो दिनों के अंदर पैसा देना होगा। जिसके बाद उसने मोबाइल काट दिया। 


फिर अगले दिन 22 फरवरी को पौने बारह बजे डॉक्टर के मोबाइल पर अपराधियों ने दोबारा उसी मोबाइल नंबर से फोन किया और दस लाख की रंगदारी मांगी। यह धमकी दी गयी कि रंगदारी की रकम नही देने पर गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। मामले में शिकारपुर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।