Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Dec 2022 05:22:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK : ऐसा कहा जाता है कि प्यार में आयु महज एक नंबर बन कर रह जाता है। अब इसका एक और प्रामण देखने को मिला है। जहां एक महिला की बेटी का शादी अगले 10 दिन बाद होना तय हुआ था। लेकिन, उसने खुद अपनी ही शादी रचा ली और बेटी की शादी को लेकर आए गए जेवरात लेकर फरार हो गई। यह मामला उस समय मामला उस वक्त उजागर हुआ जब परिजन पुलिस थाने पहुंचे।
दरअसल, हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक महिला रमा (बदला हुआ नाम) अपनी बेटी की शादी की तैयारी में काफी जोर -शोर से लगी हुई थी। इसी बीच अचानक से एक दिन उसे अपने प्रेमी राहुल का फ़ोन आया और बातचीत करने के दौरान महिला ने उसे सबकुछ बताया। इसके बाद प्रेमी ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भाग जाने को राजी किया और महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला ने बेटी के लिए शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी ले गई।
बताया जाता है कि, महिला एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान वहां एक युवक भी काम करने आया। एक ही साथ काम करने के दौरान दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद दोनों का फ़ोन नंबर का अदला- बदली हुई। जिसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। बातचीत के बाद दोनों ने एक दूसरे से प्रेम का इजहार किया और अब दोनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, महिला के पहले पति का देहांत एक साल पहले हो गया है। इस महिला का तीन संतान बताया जा रहा है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, महिला की सबसे बड़ी बेटी का विवाह 14 दिसंबर को होना है। जिसके चलते घर में शादियों की तैयारी जोर-शोर पर चल रही थीं। मेहमानों का आना जाना भी शुरू हो गया था। तभी महिला अपने बच्चों को छोड़कर अचानक लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा इस मामले की जानकारी थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस को अपने सूत्रों के मुताबिक यह मालूम चला कि, महिला का पहले किस के साथ अफेयर चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया गया और महिला के प्रेमी के घर छापेमारी की गई तो वह भी फरार निकला। जिसके बाद पुलिस को आशंका है कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली है। कोतवाल राजीव रौथान का कहना है कि दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों पकड़ में आ जाएंगे।