बिहार में हीट वेव के बाद वज्रपात ने बरपाया कहर, अब तक 10 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 26 Jun 2019 09:43:24 PM IST

बिहार में हीट वेव के बाद वज्रपात ने बरपाया कहर, अब तक 10 लोगों की मौत

- फ़ोटो

DESK : बिहार में मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सूबे के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात के कहर से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक बेगूसराय और पूर्णिया जिले में 3-3 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. इस आपदा पर सीएम ने दुःख जताया है. सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देनी की घोषणा की गई है. मानसून की पहली बारिश में आसमानी बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी है. तेज आंधी में कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. मौसम का यूं करवट बदलना बिहार के लोगों की जान का दुश्मन बनी हुई है. हालांकि राजधानी समेत अन्य जिलों में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में एक मवेशी की भी मौत हुई है. थंडर स्ट्रोक (आसमान से गिरने वाली बिजली) से सबसे ज्यादा बेगूसराय और पूर्णिया में तीन-तीन लोगों की जान गई है. इसके अलावा जुमई में 2, शिवहर और गया में एक-एक लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है.