'1 जून को मटन बनाने की रेसपी पर चर्चा करेंगे इंडी एलायंस के नेता : बोले चिराग पासवान- विपक्ष को नहीं है देश की चिंता

'1 जून को मटन बनाने की रेसपी पर चर्चा करेंगे इंडी एलायंस के नेता : बोले चिराग पासवान- विपक्ष को नहीं है देश की चिंता

PATNA : 1 जून को विपक्षी गठबंधन की दिल्ली में बड़ी बैठक होनी हैं। इस बैठक में इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल के नेता शामिल होंगे। ऐसे में अब इस बैठक को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। 


चिराग पासवान ने कहा कि यह अच्छी बात है कि विपक्षी गठबंधन के नेता बैठक बुलाएंगे। लेकिन हकीकत यह है कि वह इस बैठक में यह तय करेंगे कि किसके घर में कब मटन पार्टी करनी है? क्योंकि इंडी एलायंस के नेताओं की चिंता इसी बात की है कि आपने हमको मटन खिला दिया, हमने आपको अबतक मटन नहीं खिलाया है। आप कैसे मटन बनाते हैं, इसकी रेसिपी बता दीजिए और हेलीकॉप्टर में मछली कैसे दिखाया जाता है, यह भी बता दीजिए। इन्हीं बातों की चर्चा 1 जून को दिल्ली में होगी। 


इसके आगे चिराग पासवान ने कहा कि 1 जून के बाद यह लोग सरकार बनाने की चिंता से मुक्त हो जाएंगे, इसलिए बैठक में अध्ययन करेंगे कि चार दिन के बाद कौन किसके साथ जाएगा और कौन किस तरह की पार्टी का आयोजन करेगा। क्योंकि इनको न तो सरकार चलानी है, न ही देश चलाना है। इन लोगों को भी अब अच्छी तरह समझ में आ गया है कि मोदी जी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 


उधर, पीएम मोदी के स्वामी विवेकानंद कन्वेंशन सेंटर में जाने को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि इन बातों का कहीं कोई मतलब नहीं है। अगर देश के प्रधानमंत्री की जानकारी जनता के बीच जाती है तो उसमें कोई समस्या नहीं है।