JAMUI : बिहार में रेल हादसा की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस का है। जहां यह ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बची है। गनीमत यह कि समय रहते यात्रियों की नजर इसपर पड़ गई वरना एक बड़ा हादसा हो जाता। यह मामला बिहार के जमुई में यह ट्रेन हादसा हुआ है।
दरअसल झाझा मंगलवार की रात झाझा-डाउन में आने वाली रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस के एसबी बोगी बी-4 में सवार यात्रियों को अचानक धुआं उठता नजर आया। धुआं देकर ट्रेन में मौजूद यात्री सिहर उठे। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोच के चक्का में लगे ब्रेक बाइंडिंग में किसी तरह आग लग गई थी। जिसकी वजह से यह धुआं उठ रहा था।
ट्रेन के अंदर धुआं देख कर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।रिपोर्ट के मुताबिक झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर भी अफरातफरी की स्थिति हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने उसी वक्त सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को बर्निंग ट्रेन बनने से बचा लिया।
इधर, ट्रेन के पहिये से उठ रहे धुएं की खबर तुरंत कंट्रोल और स्टेशन प्रबंधन को दी गई थी इसके बाद स्टेशन प्रबंधक और रेलवे के अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। हालांकि, इस दौरान ट्रेन कई घंटों तक खड़ी रही। इधर सूचना मिलते ही यांत्रिक विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मियों ने चक्के के ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया। इसके बाद वहां मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया जा सका।