ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Bihar Politics: ‘मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं, वह सब कुछ भूल चुके हैं’ तेजस्वी ने सीएम नीतीश को याद दिलाया पुराना वादा, और भी बहुत कुछ सुना दिया

1st Bihar Published by: SONU Updated Sat, 21 Dec 2024 02:15:00 PM IST

Bihar Politics: ‘मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं, वह सब कुछ भूल चुके हैं’ तेजस्वी ने सीएम नीतीश को याद दिलाया पुराना वादा, और भी बहुत कुछ सुना दिया

KATIHAR: कटिहार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish kumar) को लेकर बड़ी बात कह दी है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में नहीं हैं और वह सबकुछ भूल चुके हैं। इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को उनके पुराने वादे की याद दिलाई और पूछा कि अब उस वादे को पूरा नहीं करेंगे तो कब करेंगे? इसके साथ ही साथ उन्होंने सीएम नीतीश को और भी बहुत कुछ सुना दिया।


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों की पुरानी मांग रही थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। जब से देश में एनडीए की सरकार आई है, लगातार बिहार के वोट के दम पर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं। हमारे चाचा तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात ही भूल गए हैं। अब तो चाहें तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला ही सकते हैं क्योंकि वह केंद्र की सरकार के हिस्सा हैं।


तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में आज नीतीश कुमार की बदौलत ही सरकार चल रही है। ऐसे में अब नहीं दिला पाएंगे विशेष राज्य का दर्जा तो कब दिलाएंगे? नरेंद्र मोदी एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार प्रधानमंत्री बन गए। पहली बार जब प्रधानमंत्री बने थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ साथ स्पेशल पैकेज देने का वादा किए थे लेकिन कुछ नहीं किए। बिहार में बाढ़ आया उसके लिए भी कोई मदद नही दिए, देखने तक नहीं आए।


उन्होंने कहा कि साल 2008-09 में जब कोसी में बाढ़ आई थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बिहार आए थे। तत्कालीन यूपीए सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज दिया था। लालू प्रसाद रेल मंत्री थे, रेलवे के द्वारा भी बिहार को पूरा सहयोग दिया गया था लेकिन अभी जो मौजूद सरकार है उसको इससे कोई लेनादेना नहीं है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री तो होश में हैं ही नहीं। इंवेस्टर्स मीट में निवेश की बात आई तो मुख्यमंत्री वहां से गायब थे। मुख्यमंत्री तो किसी अहम मुद्दे पर बोलते भी नहीं हैं। वक्फ बोर्ड पर चुप्पी साध लेते हैं।उनके नेता संसद में कुछ कहते हैं और यहां आकर कुछ बोलते हैं। पेपर लीक का मामला हो या अन्य कोई अहम मुद्दा मुख्यमंत्री गायब रहते हैं। विधानसभा का सत्र चला तो पूरे सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला। इसलिए हम कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री थक चुके हैं और रिटायर अधिकारियों के साथ बिहार को जो चलाने की कोशिश कर रहे हैं, बिहार डूबता जा रहा है। अब नीतीश कुमार के हाथ में बिहार सुरक्षित नहीं है।