ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

Govinda और Sunita Ahuja के तलाक में कितनी सच्चाई? खुद एक्टर की बहन ने किया खुलासा..

Govinda Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों के बीच अब गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बारे में सब साफ़ कर दिया है। जानिए क्या बोले उनके परिवार वाले..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 01:10:13 PM IST

Govinda Sunita Ahuja

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Govinda Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। खबरें थीं कि 38 साल की शादी के बाद दोनों अलग होने की राह पर हैं। इन चर्चाओं को और हवा तब मिली जब सुनीता ने अपने व्लॉग में अलग रहने की बात कही थी। हालांकि, गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना और मैनेजर शशि सिन्हा ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों ने साफ किया है कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता पहले की तरह मजबूत है और तलाक की बातें बिल्कुल ही बेबुनियाद हैं।


गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने बातचीत में इन अफवाहों पर अपनी राय रखी है और उन्होंने कहा कि गोविंदा उनके लिए बेटे जैसे हैं और वह उनके रिश्ते को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। कामिनी ने कहा, “हर परिवार में छोटी-मोटी अनबन तो होती ही है, यह जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है। गोविंदा और सुनीता एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं और अपनी समस्याओं का हल निकाल लेंगे।” कामिनी ने यह भी कहा कि ऐसी अफवाहें बेवजह तूल पकड़ रही हैं और दोनों का रिश्ता मजबूती से कायम है।


जबकि गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि तलाक की खबरें पुरानी और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, “गोविंदा और सुनीता पहले की तरह ही साथ हैं। गोविंदा का ऑफिस और घर पास-पास हैं इसलिए अलग रहने की बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। ये सब पुरानी बातों को ही उछालकर बनाई गई अफवाहें हैं।” शशि ने यह भी बताया है कि कोई नया विवाद नहीं है और दोनों अपनी जिंदगी सामान्य रूप से जी रहे हैं। उन्होंने लोगों से ऐसी खबरों पर भरोसा न करने की अपील की है।


ज्ञात हो कि गोविंदा और सुनीता 1987 से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। हाल ही में सुनीता ने अपने यूट्यूब व्लॉग में गोविंदा के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था और कहा था, “मुझे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।” उन्होंने अलग रहने की वजह को भी स्पष्ट किया कि गोविंदा के राजनीतिक करियर के दौरान घर पर कार्यकर्ताओं की आवाजाही के कारण उन्होंने पास में एक ऑफिस ले लिया था। सुनीता ने यह भी कहा कि वह और गोविंदा गणेश चतुर्थी साथ ही मनाएंगे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि ये अफवाहें जल्द थम जाएंगी और गोविंदा-सुनीता की जोड़ी पहले की तरह हर जगह मजबूती से साथ कड़ी नजर आएगी।