झारखंड के BCCL कर्मियों को दुर्गा पूजा पर 1 लाख रुपये बोनस, 286 करोड़ का बजट जारी

झारखंड के बीसीसीएल कर्मचारियों को दुर्गा पूजा और दशहरा पर बड़ा तोहफा मिला है। कंपनी ने 30,218 कर्मियों को 1.03 लाख रुपये बोनस दिया है। बोनस भुगतान के लिए 286 करोड़ का बजट जारी किया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Sep 2025 10:40:13 PM IST

JHARKHAND

दुर्गा पूजा का गिफ्ट - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: झारखंड के BCCL कर्मचारियों को दुर्गा पूजा और दशहरा पर एक लाख रूपये का बोनस दिया गया है। बोनस मिलने से झारखंड के बीसीसीएल के कर्मचारियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। 


बोनस के मद में कुल बजट 286 करोड़ है। ज्यादातर कर्मियों के खाते में बोनस का पैसा चला भी गया है। बोनस मिलने का मैसेज बीसीसीएल कर्मियों के मोबाइल पर लगातार आ रहा है। प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि ज्यादातर एरिया में शुक्रवार को ही बोनस का भुगतान कर दिया गया है। 


कोयला कर्मियों को इस बार एक लाख 3 हजार रूपये बोनस दिया गया है। बीसीसीएल में 30,218 कर्मियों को बोनस का भुगतान किया जाना था लेकिन वर्तमान में मैनपावर कम है। चालू वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत्त कर्मियों को जोड़कर संख्या 30,218 है। सेवारत कर्मियों को शुक्रवार की देर शाम को ही बोनस मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार मानसून में उत्पाद-डिस्पैच प्रभावित होने के बावजूद कंपनी ने बैंक से कर्ज लेकर अपने कर्मियों को बोनस का भुगतान किया है।