SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 06:21:29 PM IST
ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE
Jyoti Malhotra Arrest: हरियाणा के हिसार की एक मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के ज़रिए देश-विदेश की यात्राओं की जानकारी देती थीं, उसको पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अब वे उत्तर भारत में संचालित एक बड़े जासूसी नेटवर्क की जांच के केंद्र में हैं, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जोड़ कर देखा जा रहा है।
हिसार पुलिस ने ज्योति को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5, तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। अब यह मामला आर्थिक अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा सके। एफआईआर के अनुसार, ज्योति 2023 में नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आईं। दानिश ने उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से मिलवाया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर निरंतर संवाद बनाए रखा। आरोपों के अनुसार, वह 2023 में दो बार पाकिस्तान गई, जहां उसकी मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज जैसे गुर्गों से हुई।
ज्योति ने एजेंटों से बातचीत के लिए ‘जट्ट रंधावा’ जैसे फर्जी नामों से नंबर सेव किए थे। वह इंडोनेशिया के बाली भी गई थीं, जहां उसने एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ समय बिताया। यह केवल संपर्क तक सीमित नहीं था, बल्कि उनकी गतिविधियाँ गहरी संलिप्तता को दर्शाती हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं। अब तक 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी भूमिका सिर्फ सूचनाएँ साझा करने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उन्हें वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता देने के भी प्रमाण मिले हैं। ज्योति पर आरोप है कि वह अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का प्रयास करती थीं, जिससे संभावित रूप से लोगों की मानसिकता प्रभावित हो और पाकिस्तान की ओर झुकाव बढ़े।