ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में घायल बेटे को देखने जा रहे माता-पिता को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत Bihar Politics: अपने ही क्षेत्र में मंत्री जमा खान का भारी विरोध, मुसलमानों ने बीच सड़क पर घेरा, किसी तरह बचकर भागे; देखिए.. Video Bihar News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल Bihar Crime: भागलपुर में साइबर ठगी के बड़े गिरोह का खुलासा, ONLINE लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार Bollywood News: शाहरुख़ खान से मतभेद पर खुलकर बोले रोहित शेट्टी, भविष्य में फिर साथ काम करने की अटकलों पर लगाया विराम बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सीतामढ़ी में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या Bihar News: बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की कोर्ट में हुई पेशी, जानिए.. क्या है मामला? Bihar Crime News: मासूम बेटे के सामने रेत दिया पत्नी का गला, एक शक और तबाह हुई कई जिंदगियां मंगेतर के साथ ट्रेन पकड़ने जा रही थी युवती, अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंदा, 3 दिन पहले हुआ था इंगेजमेंट

UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, बिहार के राजकृष्ण झा को आठवां स्थान, कुल 1009 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं, वहीं बिहार के राजकृष्ण झा को आठवां स्थान मिला है. इस बार कुल 1009 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है, जिसमें टॉप 5 में तीन महिलाएं शामिल हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 04:11:48 PM IST

UPSC Final Result 2024

संघ लोक सेवा आयोग परिणाम - फ़ोटो GOOGLE

DELHI: UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. टॉप 5 में तीन लड़कियां शामिल हैं. बिहार के राजकृष्ण झा को मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान मिला है. यूपीएससी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम शामिल है.


UPSC की CSE यानि सिविल सर्विस एग्जाम में जो 1009 कैंडिडेट्स सिलेक्टड हुए हैं, उनमें जनरल केटेगरी के 335, EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109, OBC यानि पिछड़ा वर्ग के 318 , SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स शामिल हैं


टॉप 5 कैंडिडेट्स में 3 महिलायें 

UPSC टॉपर्स की लिस्ट में पहले पांच कैंडिडेट्स में 3 लड़कियों का नाम शामिल हैं. वहीं, टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं. टॉप 25 कैंडिडेट्स में 11 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं.  UPSC की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक टॉपर्स ने IIT, NIT, VIT, JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, ह्यूमेनिटीज, विज्ञान, कॉमर्स, मेडिकल साइंस और आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया है.


देखिये कौन हैं टॉप 5 कैंडिडेट?

रैंक नंबर 1 - शक्ति दुबे

यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट थे.


रैंक 2 - हर्षिता गोयल

मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हर्षिता गोयल नंबर 2 पर रही हैं. हर्षिता शाह भले ही मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन वे कई सालों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता का जन्म हरियाणा में हुआ. इसके बाद परिवार गुजरात के वडोदरा आ गया. हर्षिता एक CA हैं. वे थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ काम कर चुकी हैं.


रैंक 3 - अर्चित पराग डोंगरे

अर्चित ने वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) की डिग्री ली है. उनका एक ऑप्शनल सब्जेक्ट दर्शनशास्त्र था.


रैंक 4 - मार्गी चिराग शाह

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान हासिल किया है.


रैंक 5 - आकाश गर्ग

कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री वाले और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंजीनियरिंग करने वाले आकाश गर्ग को पांचवा स्थान मिला है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को रखा था. 


5.8 लाख कैंडिडेट्स ने दी UPSC परीक्षा

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. कुल 14,627 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किये गये थे जिन्होंने सितंबर 2024 में परीक्षा दी थी. आखिर में 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के चुने गए. इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) का विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए चयन किया गया है.