Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Apr 2025 10:33:10 PM IST
Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल - फ़ोटो google
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक युवक के जेब में रखा iPhone-13 अचानक ब्लास्ट कर गया। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। आनन-फानन में उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके के लोग भी डरे हुए हैं।
दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित और महंगी ब्रांड मानी जाने वाली Apple कंपनी की सुरक्षा पर उस समय बड़ा सवाल खड़ा हो गया जब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में iPhone-13 के ब्लास्ट होने की घटना सामने आई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
घटना अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके की है, जहां एक युवक ने हाल ही में नया iPhone-13 खरीदा था। जानकारी के अनुसार, युवक ने फोन को अपनी पैंट की जेब में रखा हुआ था, तभी अचानक फोन में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि युवक की जेब जल गई और वह झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
"सुरक्षा के दावे खोखले?"
Apple कंपनी लंबे समय से अपने उत्पादों को दुनिया के सबसे सुरक्षित और टिकाऊ डिवाइसेज़ के रूप में प्रस्तुत करती रही है। कंपनी का दावा है कि उनके फोन वाटरप्रूफ, हीट-रेसिस्टेंट, और हाई-एंड सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होते हैं। साथ ही, Apple अपने iPhones को "हैंग न होने वाले", "धमाके से सुरक्षित", और "सभी सुरक्षा मानकों पर खरा" बताता है।
लेकिन इस हालिया घटना ने इन दावों को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। घटना के बाद पीड़ित युवक और उसके परिवार वालों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि इतने महंगे फोन में ऐसी लापरवाही ग्राहकों के जीवन के लिए खतरा बन सकती है।
फोन कुछ दिन पहले ही खरीदा गया था
परिवारवालों के अनुसार, यह iPhone-13 मॉडल कुछ ही दिन पहले खरीदा गया था और यह पूरी तरह से नया था। युवक न तो फोन का गलत इस्तेमाल कर रहा था और न ही किसी एक्सेसरी का प्रयोग किया गया था जो फोन की बैटरी या सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती हो।
तकनीकी विशेषज्ञों और Apple से प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल, इस घटना को लेकर Apple की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि iPhone में ब्लास्ट आमतौर पर बैटरी ओवरहीटिंग, हार्डवेयर डिफेक्ट, या चार्जिंग सिस्टम में फॉल्ट के कारण हो सकता है। हालांकि, घटना की सटीक वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने युवक का बयान दर्ज कर लिया है और फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने की बात कही जा रही है। वहीं, इलाके के लोग इस घटना से सदमे और डर में हैं।