1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 02:36:47 PM IST
अब लोको में लगाया जाएगा कवच - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: मथुरा में मंगलवार सुबह मुंबई से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के दौरान ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालत गंभीर होने पर यात्रियों ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन रोकी और टीटीई को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि ट्रेन नंबर 12953 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस में गुजरात के मुग्रविधि पार्क निवासी करीब 50 वर्षीय टीटीई धीरज कुमार मुंबई से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कोसीकलां स्टेशन के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग की और ट्रेन को कोसीकलां स्टेशन पर रोका।
ट्रेन रुकते ही जीआरपी और रेलवे कर्मियों ने उन्हें तुरंत उतारा और पास के निजी चिकित्सकों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। सीएचसी के डॉक्टर सक्सेना ने बताया कि टीटीई की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
उधर, ट्रेन संचालन की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे ने ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इज्जतनगर रेल मंडल के रावतपुर–फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद–कासगंज और कासगंज–मथुरा रेल खंडों में लोको इंजन पर कवच लगाया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (गोरखपुर) पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे के 136 लोको में कवच लगाने की स्वीकृति दी गई है। यह प्रोजेक्ट 2024-25 के अम्ब्रेला वर्क और मशीनरी एवं रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम के तहत मंजूर हुआ है, जिसमें लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन (LTE) आधारित संचार प्रणाली का भी प्रावधान शामिल है।