Buxar road project : बक्सर को मिलेगा एक्सप्रेसवे कनेक्शन! पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का नया प्लान, शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत

Buxar road project : बक्सर लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्रालय की बैठक में बक्सर से जुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सड़क सुरक्षा, सर्विस रोड, फ्लाइओवर और नए एक्सप्रेसवे प्रस्तावों को मजबूती से उठाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 10:45:38 AM IST

Buxar road project : बक्सर को मिलेगा एक्सप्रेसवे कनेक्शन! पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का नया प्लान, शहर को ट्रैफिक जाम से मिलेगी बड़ी राहत

- फ़ोटो

Buxar road project : बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधाकर सिंह (RJD) ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जिले से जुड़ी सड़क परियोजनाओं और यातायात से जुड़ी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक के दौरान उन्होंने बक्सर को केंद्र में रखकर सड़क निर्माण, रखरखाव, यातायात सुरक्षा और नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से संबंधित कई अहम सुझाव रखे तथा मंत्रालय को एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा।


सांसद सुधाकर सिंह ने बक्सर गोलंबर से अहिरौली तक दोनों ओर समुचित ड्रेनेज निर्माण की मांग करते हुए कहा कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कें जल्द खराब हो जाती हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने बक्सर गोलंबर, चुरामनपुर, धरहरा और अहिरौली जैसे व्यस्त इलाकों में पैदल पार पथ (फुट ओवरब्रिज/जेब्रा क्रॉसिंग) के निर्माण पर जोर दिया, ताकि आम लोगों और स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


उन्होंने नुआंव, सारिमपुर, दलसागर, भैसहा और कृष्णाब्रह्मा फ्लाइओवर के पास सर्विस रोड के अभाव से हो रही समस्याओं की ओर भी मंत्रालय का ध्यान दिलाया। सांसद ने कहा कि सर्विस रोड नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में दिक्कतों के साथ-साथ दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को पटना–बक्सर एनएच-922 से जोड़ने के प्रस्तावित अलाइनमेंट पर भी सांसद ने आपत्ति जताई। उन्होंने मांग की कि इस एक्सप्रेसवे को बक्सर शहर की घनी आबादी से बाहर नए मार्ग से जोड़ा जाए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था पर नकारात्मक असर न पड़े और भविष्य में जाम की समस्या से बचा जा सके।


बक्सर–चौसा–मोहनिया एनएच-319ए को लेकर सांसद ने बनारपुर क्षेत्र में वर्तमान अलाइनमेंट से होने वाले भारी विस्थापन की आशंका जताई और इसे बदलने की मांग की। साथ ही इस मार्ग पर प्रस्तावित बाईपास को रतवार (भभुआ रोड) तक विस्तारित करने की आवश्यकता बताई, जिससे स्थानीय यातायात सुगम हो सके।


आरा–मोहनिया एनएच-319 पर रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीर बताते हुए सुधाकर सिंह ने धनसोई मोड़ पर ओवरब्रिज निर्माण, पैदल पार पथ और फ्लाइओवरों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन उपायों से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और लोगों की जान बचाई जा सकती है।


इसके अलावा सांसद ने बक्सर–दिनारा भाया इटाढ़ी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने, चौसा से सासाराम तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, तथा बक्सर–भागलपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बजट घोषणा के अनुरूप अलग ग्रीनफील्ड परियोजना के रूप में ही विकसित करने की मांग रखी।


उन्होंने भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित नए एक्सप्रेसवे और कॉरिडोर में यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज पर सर्विस रोड को अनिवार्य करने की भी मांग की। साथ ही बिहारशरीफ–डुमरांव एनएच-120 को नया भोजपुर होते हुए जनेश्वर मिश्र गंगा पुल तक विस्तारित करने और पश्चिमी बिहार को उत्तर-दक्षिण दिशा में जोड़ने वाले नए हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के प्रस्ताव पर भी जोर दिया।सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यदि इन मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए, तो बक्सर सहित पूरे पश्चिमी बिहार की सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी, यातायात सुरक्षित बनेगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।