1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 09:16:57 AM IST
- फ़ोटो
Patna Airport : पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में तीसरा एयरोब्रिज शनिवार से चालू हो जाएगा। नागर विमानन कंपनी (DGCA) से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इससे अब यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए टर्मिनल से बस में बैठकर रिमोट एप्रोन तक नहीं जाना पड़ेगा। नए टर्मिनल में कुल पांच एयरोब्रिज लगाए जाने थे, जिनमें से दो पहले ही चालू हो चुके हैं। तीसरे एयरोब्रिज को डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ा जाएगा।
पटना एयरपोर्ट के निदेशक चंद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि तीसरे एयरोब्रिज के अलावा चौथा और पांचवां भी बनकर तैयार हैं। इन्हें चालू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने DGCA को प्रस्ताव भेजा है। DGCA से अनुमति मिलते ही दोनों एयरोब्रिज भी चालू कर दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को सुविधा के साथ समय की भी बचत होगी।
टर्मिनल में एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से यात्रियों का समय बचने के साथ-साथ सुरक्षा और सुविधा भी बढ़ेगी। एयरपोर्ट पर अब विमान में उतरने और चढ़ने की प्रक्रिया और भी सहज हो जाएगी। एयरोब्रिज के माध्यम से यात्री सीधे विमान से टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि पहले उन्हें बस से रिमोट एप्रोन तक जाना पड़ता था।
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में कुल पांच एयरोब्रिज लगाए जाने थे। इनमें पहला एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 9 पर और दूसरा गेट नंबर 10 पर स्थापित है। तीसरे एयरोब्रिज को डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ा जाएगा। साथ ही चौथा और पांचवां एयरोब्रिज भी बनकर तैयार हैं और DGCA की मंजूरी मिलने पर वे भी चालू कर दिए जाएंगे।