ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: भारत में बिना वीजा रह रहा दक्षिण कोरियाई नागरिक अरेस्ट, आधार कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद Bihar Crime News: भारत में बिना वीजा रह रहा दक्षिण कोरियाई नागरिक अरेस्ट, आधार कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया JAMUI: पंचायत के फैसले के बाद 4 बच्चों के बाप ने 2 बच्चों की मां से रचाई शादी, पहली पत्नी ने भी दी मंजूरी Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार

Bihar News: हैदराबाद की कंपनी में निवेश का झासा देकर 100 करोड़ की ठगी, तेलंगाना पुलिस ने बिहार की शातिर महिला और उसके जेठ को पकड़ा

Bihar News: तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा जिले की एक महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 12:11:40 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा जिले की एक महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। आरोपितों की पहचान सुषमा राज (पति संदीप कुमार) और रवीन्द्र सिंह (पिता स्वर्गीय कामता सिंह) के रूप में हुई है।


जानकारी के मुताबिक, दानापुर पुलिस की मदद से आरोपितों को दानापुर के त्रिभुवन मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से दबोचा गया। तेलंगाना पुलिस ने उनके पास से 8.30 लाख रुपये, छह पासपोर्ट, दस मोबाइल फोन, 21 क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 आईडी कार्ड, आठ घड़ी सहित सोने और हीरे के 10 जेवरात बरामद किए हैं। 


थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फरवरी 2025 में तेलंगाना के हैदराबाद में निवेश के नाम पर 4,000 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया था। इस संबंध में सीआईडी पीएस टीजी हैदराबाद (ईओयू) थाने में कांड संख्या-10/25, 11 फरवरी 2025 को एक मामला दर्ज किया गया था। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह दोनों आरोपित हैं और इनकी गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है।


केस दर्ज होने के बाद, दोनों आरोपित दानापुर के किराए के फ्लैट में छुपकर रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया था ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। रविवार को तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी और एक इंस्पेक्टर पटना पहुंचे और विजय सिंह यादव पथ स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह भोजपुर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की और इस धोखाधड़ी के पैसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।


तेलंगाना पुलिस ने बताया कि यह जालसाजी एक बड़ी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी का हिस्सा है, जिसमें कई राज्यों के निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके नेटवर्क का खुलासा करना शुरू कर दिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस की जांच अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी के लिए कितने लोग शामिल थे और इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया।