ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT

SIT In Action: गौरव गोगोई पर हिमंता बिस्वा सरमा के गंभीर आरोप,15 दिन पाकिस्तान में क्यों रुके, पत्नी के NGO से वित्तीय संबंधों की SIT जांच शुरू

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 May 2025 03:08:44 PM IST

SIT In Action:

गौरव गोगोई और हिमंता बिस्वा सरमा - फ़ोटो Google

SIT In Action: असम की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरमा ने दावा किया कि गोगोई 15 दिन तक पाकिस्तान में रुके और इसकी जानकारी भारत सरकार को नहीं दी। इसके अलावा, उनकी पत्नी एलिजाबेथ कॉलबर्न गोगोई पर पाकिस्तान आधारित एक NGO से वेतन लेने का आरोप है। इन आरोपों ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सियासी नैतिकता पर सवाल खड़े किए हैं। असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट सितंबर 2025 तक आने की उम्मीद है। 


हिमंता बिस्वा सरमा ने 27 अप्रैल 2025 को गोगोई से तीन सवाल पूछे। पहला, क्या उन्होंने 15 दिन तक पाकिस्तान में ठहराव किया? अगर हां, तो इसका उद्देश्य क्या था? दूसरा, क्या उनकी पत्नी भारत में रहते हुए पाकिस्तानी NGO से वेतन ले रही हैं? और तीसरा, उनकी पत्नी और बच्चों की नागरिकता क्या है? सरमा ने दावा किया कि उनके पास गोगोई के पाकिस्तान यात्रा के सबूत हैं और वे जल्द ही इसे सार्वजनिक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गोगोई साबित कर दें कि उन्होंने कभी पाकिस्तान की यात्रा नहीं की, तो वे इस्तीफा दे देंगे। 


इस बीच, SIT गोगोई की पत्नी और पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के बीच कथित संबंधों की जांच कर रही है, जो एक NGO से जुड़े हैं। इधर गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे BJP की सियासी चाल बताया। उन्होंने तमाम सवालों का जवाब देते हुए सरमा से पूछा कि अगर वे उनके और उनकी पत्नी को दुश्मन देश का एजेंट साबित नहीं कर पाए, तो क्या वे इस्तीफा देंगे? गोगोई ने यह भी सवाल उठाया कि क्या सरमा अपनी पत्नी और बच्चों पर सवालों का जवाब देंगे, और असम में कोयला माफिया से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा?


केवल यही नहीं गोगोई ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने दक्षिण अफ्रीका आधारित अंतरराष्ट्रीय संगठन CDKN के लिए काम किया, न कि किसी पाकिस्तानी NGO के लिए। जबकि इधर कांग्रेस नेता पवन खेरा ने सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहलगाम हमले का इस्तेमाल सियासी स्कोर सेटल करने के लिए कर रहे हैं। बताते चलें कि यह विवाद पहली बार फरवरी 2025 में सुर्खियों में आया, जब सरमा ने 2015 की एक तस्वीर साझा की, जिसमें गोगोई नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मिलते दिख रहे थे।


सरमा ने सवाल उठाया कि एक सांसद, जो विदेश मामलों की संसदीय समिति का हिस्सा नहीं था, पाकिस्तानी अधिकारियों से क्यों मिल रहा था? गोगोई ने इसे हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित बताया। इसके बाद, सरमा ने दावा किया कि गोगोई की पत्नी ने तीन साल तक दिल्ली में रहते हुए पाकिस्तान से वेतन लिया। SIT ने इस मामले में ब्रिटिश हाई कमीशन के दो कर्मचारियों और एक पर्यावरण वैज्ञानिक से भी पूछताछ की है। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह मामला काफी गर्म है और लोग इस बारे में खूब चर्चा कर रहे।