1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 May 2025 02:42:22 PM IST
सीमा हैदर और अरोपी - फ़ोटो Google
Seema Haider Attacked: 3 मई 2025 की शाम करीब 7 बजे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के घर एक चौंकाने वाली घटना घटी। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले से आए एक युवक, तेजस झानी ने सीमा के घर में जबरन घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने पहले दरवाजे पर जोर-जोर से लात मारी, फिर अंदर घुसते ही सीमा का गला दबाने की कोशिश की और 4-5 थप्पड़ मारे। सीमा के चीखने पर परिजन और पड़ोसी जमा हो गए, जिन्होंने तेजस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस पूछताछ में तेजस ने दावा किया कि सीमा और उनके पति सचिन मीणा ने उस पर काला जादू किया है, जिसके प्रभाव में वह गुजरात से ट्रेन और बस के जरिए रबूपुरा पहुंच गया। हालांकि, रबूपुरा थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय और एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेजस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसका मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं, और उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ा हुआ है। इस हमले के बाद सीमा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ाने का दावा किया था, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, अब सीमा और सचिन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीमा हैदर, जो मई 2023 में पबजी गेम के जरिए सचिन से प्यार होने के बाद नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं, पहले भी सुर्खियों में रही हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग तेज हुई है, और सीमा को भी पाकिस्तान लौटने का डर सता रहा है। इस हमले ने न केवल सीमा की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है।