गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 10:24:56 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: सऊदी अरब के मदीना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे ने हैदराबाद के एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। एक ही परिवार के 18 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिनमें 9 बच्चे भी शामिल थे। आग की लपटों में जलकर सभी की मौत हो गयी। इस हादसे ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस घटना में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म हो गयी है।
परिवार के रिश्तेदार मोहम्मद असलम के मुताबिक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नजीरुद्दीन अपनी पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और नाती-नातिनों के साथ उमराह के लिए गए थे। बस में कुल 18 सदस्य सवार थे।नजीरुद्दीन, उनका बेटा, बेटियां और उनके बच्चे। यह पूरा परिवार शनिवार को भारत लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह भयावह हादसा हो गया। हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब उमराह पूरा कर वापस मदीना लौट रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस कुछ ही मिनटों में आग के समुद्र में बदल गई। अंदर बैठे लोग बाहर निकल भी नहीं पाए। आग ने पल भर में सब कुछ खत्म कर दिया।
परिवार के एक अन्य रिश्तेदार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। हम हादसे से कुछ घंटे पहले तक लगातार संपर्क में थे। उन्हें शनिवार को लौटना था। लेकिन बस हादसे में एक ही परिवार के 9 वयस्क और 9 बच्चे सभी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
नसीरुद्दीन (70 वर्ष)
अख्तर बेगम (62 वर्ष)
सलाउद्दीन (42 वर्ष)
अमीना (44 वर्ष)
रिजवाना (38 वर्ष)
शबाना (40 वर्ष)
सभी अपने बच्चों के साथ यात्रा पर थे जो इस हादसे में जान गंवा बैठे। अधिकांश मृतक हैदराबाद के रहने वाले बताया जा रहा है कि बस में सवार 45 यात्रियों में से अधिकतर हैदराबाद के थे। हादसा मदीना से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
हादसे के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तुरंत एक 24x7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन शुरू की है। वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मदीना के पास भारतीय उमराह यात्रियों से जुड़े इस दुखद बस हादसे को देखते हुए, जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। टोल-फ्री नंबर- 8002440003 है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस दुखद घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद दे रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अधिकारियों से संपर्क में हैं।