ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: आखिर निषाद को आरक्षण कब मिलेगा? पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले VIP ने पूछे पांच सवाल Bihar Politics: आखिर निषाद को आरक्षण कब मिलेगा? पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले VIP ने पूछे पांच सवाल Bihar News: बिहार की 300 करोड़ से अधिक की योजना को केंद्र की मंजूरी, चुनाव से पहले ये मोदी की सौगात ठेकेदारी के बाद नेतागिरी का सपना..! जहानाबाद से टिकट के लिए गणेश परिक्रमा कर रहे 'परजीवी' नेता, चेहरा चमकाने को पानी की तरह बहा रहे पैसा, पर... Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Tej Pratap Yadav Controversy: ..नहीं तो अंजाम बुरा होगा, अनुष्का यादव के भाई के बाद अब मामा ने भी लालू-तेजस्वी को चेताया Bihar Teacher News: छोटी सी बात पर हैवान बना शिक्षक, क्लासरूम में छात्र को जानवरों की तरह पीटा; पिटाई का वीडियो वायरल Bihar Librarian: 2010 के बाद पहली बार बिहार में हाई स्कूल लाइब्रेरियन भर्ती, केवल ऐसे छात्र ही उठा पाएंगे लाभ Patna Zoo: चिड़ियाघर जाने की योजना बनाने वालों सावधान, इतने बजे के बाद एंट्री बंद Glowing skin routine: रात की इस एक आदत से चेहरे पर हमेशा रहेगा निखार – जानिए कैसे?

Raja bhaia wife bhanvi singh: कुंडा के राजा भैया के 'पापों का घड़ा' भर चुका है? पत्नी ने लगाये संगीन आरोप!

Raja bhaia wife bhanvi singh: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा गवाहों को धमकाया जा रहा है, सबूत मिटाने की हो रही कोशिश। मेडिकल रिपोर्ट और AIIMS दस्तावेज़ साझा कर मांग की CBI जांच की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 May 2025 03:52:39 PM IST

राजा भैया विवाद, भानवी सिंह CBI जांच, गवाह धमकी मामला, AIIMS रिपोर्ट, घरेलू हिंसा केस, राजनीति में घरेलू हिंसा, बाहुबली विधायक, महिला उत्पीड़न, सीबीआई जांच मांग, भानवी मेडिकल रिपोर्ट  Raja Bhaiya cont

राजा भैया की पत्नी का बड़ा धमाका - फ़ोटो Google

Raja bhaia wife bhanvi singh: उत्तर प्रदेश के कुंडा से बाहुबली विधायक  राजा भैया बार  बार फिर विवादों में में घिरे रहते हैं , उनकी पत्नी भानवी सिंह ने उन पर संगीन आरोप लगाते हुए गवाहों को धमकाने और डराने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूरे मामले की CBI जांच कराने की अपील की है।


भानवी सिंह ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स साझा करते हुए लिखा है कि भले ही गवाह डरा दिए जाएं, लेकिन सबूत और सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 2015 की मेडिकल रिपोर्ट और 2024 की AIIMS रिपोर्ट सार्वजनिक की, जो उनके मुताबिक उनके ऊपर हुए उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा के प्रमाण हैं। भानवी ने लिखा, "मेरे साथ हुआ उत्पीड़न आज भी बोल रहा है। मेरी टूटी हुई हड्डियां जो ग़लत जुड़ गईं, वो सच बोल रही हैं। एम्स की रिपोर्ट और अन्य मेडिकल रिपोर्ट्स चीख-चीख कर बयान कर रही हैं कि मेरे साथ क्या हुआ।"


उन्होंने  एक भावुक पोस्ट में लिखा कि मैं अपनों के आचरण से टूट गई हूँ, लेकिन न्याय की उम्मीद नहीं टूटी है। कई उदाहरण हैं जब गवाह बाहुबल, धनबल और पद की लालसा के आगे झुक गए, लेकिन अंततः साक्ष्य ही भारी पड़े। भानवी सिंह का आरोप है कि जब दिल्ली पुलिस जांच के सिलसिले में लखनऊ गई, तब उनके गवाहों को “प्रभावशाली लोगों के काफिलों” ने धमकाया, जिससे वे गवाही देने से डर गए। उन्होंने कहा कि अगर गवाह ही डर जाएंगे तो मुझे न्याय कैसे मिलेगा? उन्होंने मांग की कि गवाहों को पुलिस या कोर्ट की सुरक्षा दी जाए।


इस पूरे मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब भानवी ने आशंका जताई कि उन्हें मारने की साजिश हो सकती है। उन्होंने लिखा, “अगर मुझे मारकर मामला खत्म करने की कोशिश हो तो मेरी रिपोर्ट्स को सबूत माना जाए और मेरा पोस्टमार्टम जरूर कराया जाए। भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से गुहार लगाई कि इस मामले की CBI जांच करवाई जाए, जिससे सत्य सामने आए और उन्हें न्याय मिल सके। यह मामला अब न केवल व्यक्तिगत उत्पीड़न का, बल्कि प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश के तौर पर सामने आ रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में केंद्र सरकार और न्याय व्यवस्था क्या रुख अपनाती है।