1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 12 Nov 2025 03:27:19 PM IST
- फ़ोटो social media
Delhi Blast Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा से लौटने के तुरंत बाद सीधे लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में घायल लोगों से मुलाकात की। पीएम ने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की टीम से भी बातचीत की।
भूटान में अपने संबोधन के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया था कि देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक भी प्रस्तावित है।
एनआईए को सौंपी गई जांच
लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। इस गंभीर मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है।
संदिग्ध आतंकी उमर की तलाश तेज
ब्लास्ट में संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर का नाम सामने आया है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, उसने 2017 में श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें उमर की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह कार में था या नहीं। फिलहाल डीएनए सैंपल की जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी
सुरक्षा एजेंसियों ने अल फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा इलाकों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भी छापेमारी की है। जांच एजेंसियां उमर के नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विस्फोट की भयावहता का खुलासा
ब्लास्ट में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें विस्फोट की भयावहता का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट चुकी थीं। कई शवों की हड्डियां टूटी हुई थीं और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। अत्यधिक रक्तस्राव और गहरी चोटों के कारण मौत हुई।