1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 08 Nov 2025 02:17:51 PM IST
- फ़ोटो Google
Parliament Winter Session 2025: केंद्रीय मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सत्र को मंजूरी दे दी है। रिजिजू ने उम्मीद जताई कि यह सत्र लोकतंत्र को मजबूत करने वाला और लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला होगा।
इससे पहले, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र हुआ था। मॉनसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान एसआईआर और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ।
मॉनसून सत्र में कुल 21 बैठकें हुई थीं, जिसमें राज्यसभा में 15 और लोकसभा में 12 बिल पास किए गए थे। केंद्र सरकार ने बताया कि इस बार का शीतकालीन सत्र अन्य सत्रों की तुलना में छोटा होगा। इसके बाद जल्द ही बजट सत्र भी शुरू होने वाला है। इस सत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा सुनाई देगी।
साथ ही, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया भी चल रही है, जिसका विपक्ष विरोध कर सकता है। सरकार इस सत्र में कई अहम बिल पास कराने पर जोर देगी, जिनमें जन विश्वास बिल और इनसॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी बिल शामिल हैं।