वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 09:18:39 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: नवरात्रि के अवसर पर एक किसान की किस्मत अचानक चमक गई। पन्ना जिले के गुजार गांव पंचायत राहुनिया निवासी 67 वर्षीय गोविंद सिंह आदिवासी सोमवार की सुबह माता की माड़िया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर मार्ग पर पड़ी ग्रेवल (चाल) में उनकी नजर एक चमचमाते पत्थर पर पड़ी। पास जाकर देखने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पत्थर उठा लिया।
घर पहुंचकर जब गोविंद सिंह ने पत्थर परिजनों को दिखाया, तो सभी दंग रह गए। परिजनों की सलाह पर वे अपने बेटे जाहर सिंह के साथ हीरा कार्यालय पहुंचे और वहां जमा कराया। विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने जांच के बाद बताया कि यह 4.4 कैरेट का अत्यंत उज्ज्वल और शुद्ध हीरा है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है।
हीरा फिलहाल नीलामी प्रक्रिया से गुजरकर शासन के राजस्व में जमा होगा। उसके बाद तय नियमों के अनुसार गोविंद सिंह को राशि दी जाएगी। हीरा मिलने से किसान का परिवार बेहद खुश है। गोविंद ने बताया कि मैं तो मंदिर दर्शन करने निकला था, यह हीरा मुझे माता का वरदान लगता है। हमारी जिंदगी अब बदल जाएगी।
उन्होंने बताया कि हीरे से मिलने वाली रकम से परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। वहीं, बेटे जाहर सिंह ने कहा कि सबसे पहले इस राशि से परिवार की बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएंगी और बाकी रकम बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और खेती-बाड़ी में लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि पन्ना जिले की धरती हीरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां सरकार की ओर से जारी खनन पट्टों से लोग हीरे तलाशते हैं। कई बार वर्षों की मेहनत के बाद भी निराशा हाथ लगती है, लेकिन कभी-कभी अचानक किस्मत किसी साधारण किसान को लखपति बना देती है। हीरा मिलने की खबर फैलते ही गोविंद सिंह के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया और पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।