1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Sep 2025 10:43:40 PM IST
सावधान करने वाली खबर - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: अचानक 150 गांवों में तेजी से एड्स फैलने से इलाके के लोग टेंशन में हैं। इन गांवों में जब सभी की एचआईवी टेस्ट कराया गया तब 10 प्रतिशत लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। पीड़ित और उनके परिजन काफी परेशान हैं। किसी को समझ में नहीं आ रहा हैं ये सब हुआ कैसे..लेकिन विशेषज्ञों ने इसका कारण जो बताया वो हैरान करने वाला है।
दरअसल यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले में एचआईवी-एड्स का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि करीब डेढ़ सौ गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं।नाको (NACO) के अंतर्गत इन गांवों में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन गांवों में एचआईवी की जांच कराने वालों में करीब 10 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। सबसे अधिक प्रभावित गांव बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा क्षेत्र के हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि एचआईवी-एड्स के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का कारण संक्रमित सुई का इस्तेमाल और युवाओं में टैटू बनवाने का बढ़ता शौक है। इसके अलावा नशे के लिए सिरिंज का इस्तेमाल करने वालों में भी संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। नाको के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट दिशा की मैनेजर विनीता पांडेय ने बताया कि जिन गांवों में एचआईवी-एड्स के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, वहां बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। लोगों को संक्रमण के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित किया जाएगा ताकि इस खतरे को समय रहते रोका जा सके।