ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैलाने वाली महक-परी समेत 4 गिरफ्तार,लोगों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, चारों को भेजा गया जेल

इंस्टाग्राम पर अश्लील और गालीभरे रील्स बनाकर वायरल हुई महक और परी को हिना एवं आलम के साथ गिरफ्तार किया गया है। समाज में अश्लीलता फैलाने वाले इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 08:26:24 PM IST

Bihar

अश्लील रील बनाने वाले हो जाए सावधान - फ़ोटो GOOGLE

UP: सोशल मीडिया पर लोग आजकल रील ज्यादा देखते हैं। बच्चा हो या युवा या फिर महिला या बुजुर्ग सभी रील्स देखना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि वीडियो छोटा होता है जो मनोरंजन के लिए लोग देखते हैं। वही इंस्टाग्राम पर गालियों और अश्लील इशारों से भरे वीडियो बनाकर चर्चा में आईं महक और परी अब सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस चर्चित ‘महकपरी143’ इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े 4 लोगों की टीम को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें महक,परी,हिना और वीडियोग्राफर आलम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अश्लीलता और आपत्तिजनक भाषा फैलाने का काम कर रहे थे. और चर्चा में बने रहते थे और अश्लीलता परोसकर खूब पैसा कमा रहे थे। 


क्या है मामला?

यूपी पुलिस ने बताया कि संभल जिले की असमोली निवासी महक और परी दोनों सगी बहनें हैं,जो ‘Mehakpari143’ नाम से इंस्टाग्राम आईडी चला रही थीं। उनके साथ अमरोहा जिले के डिडौली निवासी हिना और जर्रार आलम इस अश्लील कंटेंट को बनाने और एडिट करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। यह चारों मिलकर स्क्रिप्ट लिखते,रील्स की शूटिंग करते और सोशल मीडिया पर लगातार अश्लील और भड़काऊ वीडियो अपलोड करते थे।


फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने का खेल

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और एड-रीवेन्यू से पैसे कमाने के लिए जानबूझकर उत्तेजक कंटेंट बनाते थे। हर रील में गालियाँ, द्विअर्थी संवाद और अश्लील इशारे शामिल होते थे। पुलिस के मुताबिक, इनका हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक का इनकम हो रहा था और इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा पहुंच चुकी थी।


लोगों की शिकायत के बाद कार्रवाई

इनकी रील्स से तंग आकर कई स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने महक, परी और उनके सहयोगियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होते ही चारों फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया।


एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महक और परी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली-गलौज से भरे वीडियो बना रही थीं। इनकी टीम स्क्रिप्टिंग से लेकर शूटिंग और एडिटिंग तक, सब कुछ बेहद संगठित तरीके से कर रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक ने इन्हें अपराध के रास्ते पर ला खड़ा किया। इनके पास से इंस्टा आईडी: @mehakpari143, कई अश्लील रील्स, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, मोबाइल डिवाइस, डिजिटल चैट्स मिला है। पुलिस ने आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही इंस्टाग्राम को भी इनके अकाउंट पर रिपोर्ट भेज दी गई है। इनके इंस्टाग्राम को भी बंद किया जाएगा।