ब्रेकिंग न्यूज़

JDU ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, 57 लोगों का नाम शामिल Supreme Court on Diwali: दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी सौगात, शर्तों के साथ दी ग्रीन पटाखों की इजाजत Supreme Court on Diwali: दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी सौगात, शर्तों के साथ दी ग्रीन पटाखों की इजाजत Bihar Election 2025: जन सुराज के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन Bihar Election 2025: जन सुराज के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं, पटना पहुंचते ही एक्टर ने किया खुलासा Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं, पटना पहुंचते ही एक्टर ने किया खुलासा Bihar News: फतुहा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे रंजीत कुमार चंद्रवंशी...कर दिया ऐलान, Sapna Choudhary Cases: सपना चौधरी पर एक-दो नहीं, पूरे 35 केस! खुद बोलीं – विवाद मेरा पीछा नहीं छोड़ते Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने जारी की गाइडलाइन, अब हर हाल में करना होगा यह काम

लोन नहीं चुकाने पर बैंक कर्मियों ने महिला को बनाया बंधक, पति से कहा..किश्त चुकाओ तभी मिलेगी बीवी

एक प्राइवेट बैंक द्वारा लोन की किश्त न चुकाने पर महिला को 5 घंटे तक बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हस्तक्षेप कर महिला को मुक्त कराया और जांच शुरू की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Jul 2025 02:53:33 PM IST

up news

5 घंटे तक बैंक में बिठाया - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

DESK: एक महिला को 40 हजार रूपये पर्सनल लोन लेना महंगा पर गया। जब बैंक कर्मियों ने किश्त नहीं चुकाने पर 5 घंटे तक बंधक बना लिया। पीड़िता पूजा के पति रविंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी को जबरन 5 घंटे तक बैंक में बैठाये रखा गया। बैंक कर्मियों ने धमकी दी कि जब तक पूरा भुगतान नहीं हो जाता तब तक नहीं छोड़ेंगे। बैंक कर्मियों ने कहा कि किश्त चुकाओ तभी तुम्हे तुम्हारी बीवी मिलेगी। बैंक कर्मियों की यह बातें सुनकर पति घबरा गया और डायल 112 पर फोन कर इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को जब इस बात का पता चला तब पुलिस कर्मी भी हैरान रह गये। 


मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है। जो हैरान करने वाला मामला है। जहां एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों पर एक महिला को कथित रूप से पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला ने बैंक से 40,000 रुपये का पर्सनल लोन लिया था और नियमित किस्तें भी जमा की थीं। लेकिन जब किश्तों में अनियमितता की बात सामने आई, तो मामला विवादित हो गया। घटना मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव की है। पीड़िता पूजा वर्मा के पति रविंद्र वर्मा के अनुसार, सोमवार को बैंक की ओर से पूजा को किश्त के सिलसिले में बुलाया गया था। आरोप है कि किश्त की बकाया राशि न देने पर बैंककर्मियों ने पूजा को जबरन बैंक में बैठाकर रखा और तब तक न छोड़ने की धमकी दी जब तक पूरा भुगतान न हो जाए।


रविंद्र ने तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बैंककर्मी घबरा गए और महिला को बाहर निकाल दिया गया। मामले की जांच मोंठ कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बैंक के दो एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने उसकी तीन किश्तों का पैसा जमा नहीं किया और उसे गबन कर लिया। जबकि बैंक के मैनेजर अनुज कुमार का दावा है कि महिला अपने पति के साथ स्वेच्छा से बैंक में आई थी और उसे जबरदस्ती नहीं रोका गया। फिलहाल पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित बैंक कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।