1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 18 Dec 2025 01:30:12 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Train Reservation Chart Timing: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए Reservation Chart Timing में बड़ा बदलाव लागू कर दिया है, जिससे अब टिकट की स्थिति जानने की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और स्पष्ट हो गई है। पहले ट्रेनों का पहला रिज़र्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से लगभग 4 घंटे पहले तैयार होता था। इससे यात्रियों को यह जानने में देर हो जाती थी कि उनका टिकट कन्फर्म, RAC या वेटिंग लिस्ट पर है।
अब रेलवे बोर्ड ने चार्ट तैयार करने का समय बढ़ा दिया है, ताकि यात्री पहले से ही टिकट स्टेटस जान सकें और अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकें। यह बदलाव खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों, कनेक्टिंग ट्रेनों या किसी शहर से कनेक्टिंग बस/उड़ान का संयोजन करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद है।
नए नियम के अनुसार सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनें पिछले दिन रात 8:00 बजे तक चार्ट तैयार कर देंगी। दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे तक और मध्यरात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनें कम से कम 10 घंटे पहले चार्ट तैयार करेंगी। उदाहरण के लिए, यदि आपकी ट्रेन रात 10:00 बजे चलने वाली है, तो इसका चार्ट सुबह लगभग 12:00 बजे तैयार हो जाएगा।
इस बदलाव से यात्रियों को टिकट की स्थिति पहले से पता चल जाएगी, जिससे वे स्टेशन पहुंचने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते हैं। पहले वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को प्रस्थान से आखिरी समय तक टिकट की स्थिति नहीं पता चल पाती थी, जिससे योजना बनाना मुश्किल हो जाता था। अब यह सुधार सभी ज़ोनल रेलवे डिवीज़नों में लागू कर दिया गया है और यात्रियों को चार्ट तैयार होने के समय में स्थिरता और स्पष्टता मिलेगी।
पहले चार्ट ट्रेन के 4 घंटे पहले तैयार होता था, जिससे टिकट स्टेटस आखिरी समय तक पता नहीं चलता था लेकिन अब चार्ट 10 घंटे पहले या पिछले दिन रात 8 बजे तैयार होगा, जिससे यात्रियों को पहले से जानकारी मिल जाएगी।