1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Apr 2025 04:00:01 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Indian Railway News: रेलवे स्टेशनों पर गंदगी फैलाना और थूकना आम समस्या रही है, लेकिन अब रेलवे ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मार्च में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने और थूकने के मामले में 581 लोगों से 1.17 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के कड़े नियम लागू किए जाने की संभावना है।
अब बिहार में भी पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान तेज कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन यहां भी गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है, जिससे यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने और रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाए रखने की उम्मीद है।