ब्रेकिंग न्यूज़

Shravani Mela: सावन में बिहार के इन शहरों से देवघर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, लाखों श्रद्धालुओं को फायदा Bihar News: बिहार में बनेगा 100 किलोमीटर लंबा दूसरा मरीन ड्राइव, पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया प्लान Patna News: मुहर्रम पर पटना में अलर्ट, 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात; जानें... कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद INDvsENG: गिल के नाम 2 और विश्व रिकॉर्ड, 51 साल से कोई नहीं कर पाया था यह कारनामा Patna Crime News: पटना में अपराध का विस्फोट! 7 IPS और 22 DSP के बावजूद 5 महीने में 116 हत्याएं, सरकार की गश्ती व्यवस्था फेल Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश

Nepal Border Alert: नेपाल की सीमा पर फाइटर प्लेन दिखने की चर्चा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Nepal Border Alert: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच नेपाल सीमा के पास फाइटर जेट उड़ने की खबर से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 May 2025 12:37:53 PM IST

Nepal Border Alert

भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट - फ़ोटो GOOGLE

Nepal Border Alert: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी बीच सोमवार को नेपाल सीमा के पास फाइटर जेट उड़ने की खबर से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन खबरों ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को सतर्क कर दिया है।


भारतीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 56वीं बटालियन के सेना नायक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि भारत की सीमा पर किसी भी प्रकार का लड़ाकू विमान न तो उड़ा और न ही उतरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की ओर से कोई सैन्य गतिविधि नहीं हुई है, और सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।


नेपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गतिविधि हरिहरपुर, ढल्केबर और महेन्द्र नगर क्षेत्रों में नेपाली सेना द्वारा किए जा रहे नियमित सैन्य अभ्यास का हिस्सा है। धनुषा जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी संजीव यादव ने पुष्टि की कि यह अभ्यास नियमित प्रक्रिया है और इससे डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है।


नेपाली सेना के प्रवक्ता सहायक सेनानी गौरव कुमार केसी ने बताया कि सेना द्वारा वायु माध्यम (एयरक्राफ्ट) से प्रशिक्षण चल रहा है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से उन्होंने इससे अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।


सूत्रों के अनुसार, खराब मौसम के चलते नेपाल की नियमित घरेलू उड़ानों ने कुछ रूट डाइविएशन (मार्ग परिवर्तन) किया, जिससे विमान सीमा के नजदीक देखे गए। इसका गलत अर्थ निकालकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।


विशेषज्ञों ने बताया कि विराटनगर एयरपोर्ट, जो कि अररिया जिले से निकटतम नेपाली हवाई अड्डा है, वहां से उड़ान भरने वाले विमानों पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की हमेशा निगरानी रहती है। ऑपरेशन सिंदूर हाल ही में भारत द्वारा शुरू की गई एक गोपनीय सुरक्षा और निगरानी गतिविधि है, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों, तस्करी, और घुसपैठ को रोकने के लिए संचालित हो रही है। इसके तहत सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है और ड्रोन, सेंसर्स और खुफिया नेटवर्क को सक्रिय किया गया है।


हालांकि नेपाल की वायु गतिविधियां उसकी आंतरिक सैन्य योजनाओं का हिस्सा हैं, लेकिन संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसी घटनाएं स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा बलों दोनों के लिए चिंता का कारण बन सकती हैं। ऐसे में सतर्कता जरूरी है, लेकिन अफवाहों से बचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।