यूपी में पोस्टर वार: आई लव मोहम्मद के जवाब में I LOVE योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर का पोस्टर

लखनऊ में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बीच ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोजर’ का पोस्टर लगाया गया है। जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Sep 2025 02:40:45 PM IST

UP

लखनऊ में पोस्टर वार - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली में बवाल हुआ, जिसके दौरान पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। अब यह विवाद पोस्टर वार तक पहुँच गया है।


पहले ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाए गए थे और अब लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखे पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों पर सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित त्रिपाठी और बीच में बुलडोजर की तस्वीर भी छपी है। ये पोस्टर शहर के वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम जैसे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं।


अमित त्रिपाठी ने कहा कि, “हमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्यार है। उनके नेतृत्व में बुलडोजर के जरिए गुंडों और माफिया पर की गई कार्रवाई ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है। योगी सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है। इन होर्डिंग्स का मकसद यही संदेश देना है कि हमें अपने मुख्यमंत्री और उनकी नीतियों पर गर्व है। योगी राज में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है।”


गौरतलब है कि विवाद की शुरुआत 9 सितंबर को हुई थी, जब कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान सार्वजनिक मार्ग पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बोर्ड लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।