ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है”

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी, किडनैपिंग के बाद हिंदू नेता का मर्डर

बता दें कि अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 के बीच बांग्लादेश में 32 हिंदुओं की जान गई है। महिलाओं से रेप और उत्पीड़न के 13 केस सामने आए। करीब 133 मंदिर हमलों का शिकार हुए। ये घटनाएं 4 अगस्त 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच हुईं है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Apr 2025 04:10:51 PM IST

hindu neta ka murder

बांग्लादेश में हिन्दू नेता का मर्डर - फ़ोटो GOOGLE

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय की किडनैपिंग के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गयी। 58 साल के भाबेश चंद्र रॉय की गुरुवार दोपहर उनके घर से किडनैप किया गया था उसके बाद पीट-पीटकर कर अधमरा कर बेहोशी की हालत में वैन से उसके घर भिजवा दिया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


दरअसल बांग्लादेश से शेख हसीना के जाने के बाद जो तख्तापलट हुआ उसके बाद वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया। हिन्दुओं पर अत्याचार अभी भी जारी है। हिन्दुओं को सुरक्षा बांग्लादेशी पुलिस और सेना से भी नहीं मिली है। मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेशी अंतरिम लीडर बनने के बाद भी हिंदुओं की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला एक हिंदू नेता से जुड़ा है। 


बांग्लादेश में 58 वर्षीय भाबेश चंद्र रॉय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। भाबेश बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। हिंदू समुदाय में उनकी पकड़ बहुत थी। वो ढाका से 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।


मृतक भाबेश चंद्र रॉय की पत्नी शांतना ने बताया कि 17 अप्रैल की अहले सुबह 4:30 बजे उनके पति को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने इस मकसद से फोन किया था कि वो सिर्फ यह जानना चाहता था कि उनके पति भाबेश घर है या नहीं। फोन करने के आधा घंटे बाद दो बाइक सवार चार लोग जबरन घर में घुस गये और पति को जबरन अपने साथ उठाकर ले गये। मिली जानकारी के अनुसा भाबेश को पास के ही नराबाड़ी गांव में ले जाया गया जहां पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया। 


फिर बदमाशों ने उसी दिन शाम में बेहोशी के हालत में वैन से भाबेश को घर भिजवाया। वह बुरी तरह घायल था आनन-फानन में घरवाले पास के अस्पताल में ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन इस घटना से काफी सदमें में है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे हैं। वही इस घटना पर भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय की किडनैपिंग और हत्या के बारे में जानकारी मिली है। पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें आरोपी बिना सजा पाए आजादी से घूमते रहे हैं। हम इस घटना की निंदा करते हैं।


भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम सरकार को एक बार फिर यह याद दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए वो हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें। क्योंकि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले अपराधी आजाद घूम रहे हैं और वहां की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 के बीच बांग्लादेश में 32 हिंदुओं की जान गई है। महिलाओं से रेप और उत्पीड़न के 13 केस सामने आए। करीब 133 मंदिर हमलों का शिकार हुए। ये घटनाएं 4 अगस्त 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच हुईं है।