ब्रेकिंग न्यूज़

वायरल फोटो पर बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई: हथियार लहराने वाले प्राइवेट ड्राइवर की सेवा समाप्त जूनियर ट्रंप ने किया ताज का दीदार, अपनी फ्रेंड बेटिना संग डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो इलाज में बड़ी लापरवाही: वार्ड ब्वॉय ने बच्चे की आंख पर लगा दिया फेवीक्विक, परिजनों के हंगामे के बाद CMO ने बिठाई जांच थ्रोबॉल चैम्पियनशिप पटना में सम्पन्न: स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने दोनों वर्गों में जीता खिताब दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा

दो साल से कम उम्र के बच्चों को कतई नहीं दें ये दवायें: हो सकता है भारी नुकसान, भारत सरकार ने जारी किया आदेश

भारत सरकार ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवा न देने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी दवाएं बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं और ज्यादातर मामलों में बिना दवा के ही खांसी ठीक हो जाती है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 03 Oct 2025 08:46:24 PM IST

health ministry advisory cough syrup

प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI

DELHI: भारत की सरकार ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को दवा देने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. केंद्र सरकार ने कम उम्र के बच्चों को कुछ ऐसी दवायें नहीं देने का आदेश जारी किया है, जिनका उपयोग अमूमन हर घऱ में होता रहा है. अब सरकार कह रही है कि इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.   


बच्चों को न दें कफ सिरप

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों की दवा को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी सूरत में कफ सिरप नहीं दिया जाना चाहिये. 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी कफ सिरप देने में काफी सावधानी बरतना चाहिये. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर नये दिशा-निर्देश लागू करने को कहा है. 


केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बच्चों को अगर बहुत ज्यादा खांसी हो तो भी वह बिना किसी दवा के ठीक हो जाती है. बच्चों की खांसी को रोकने के लिए कफ सिरप या दूसरी दवा का प्रयोग जरूरी नहीं है. 


बच्चों को सर्दी की भी दवा नहीं दें

केंद्र सरकार ने कहा है कि डॉक्टरों की ओर से 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खांसी और सर्दी की दवा नहीं दी जानी चाहिये. सिर्फ 2 साल से कम उम्र वाले बच्चों को ही नहीं बल्कि 5 साल से कम आयु के बच्चों को ऐसी दवा नहीं दी जानिये. उससे ज्यादा के उम्र के बच्चों को बेहद सावधानी के साथ और सीमित मात्रा में खांसी-सर्दी की दवा देनी चाहिये. उन्हें भी सीमित समय के लिए कम मात्रा में दवा देना चाहिये और बहुत ज्यादा दवाईयां नहीं दी जानी चाहिये. 


आम लोग भी सावधान रहें

केंद्र सरकार ने कहा है कि लोगों को जागरूक किया जाना चाहिये कि डॉक्टर उनके बच्चों को कौन सी दवा दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि खांसी औऱ सर्दी को बिना दवा के भी ठीक किया जा सकता है. बच्चों को पर्याप्त पानी देकर, आराम देकर और दूसरे तरीकों से ठीक करने की कोशिश की जानी चाहिये. इसके बाद ही किसी दवा का प्रयोग किया जाना चाहिये.


सही दवा का इस्तमाल करें

केंद्र सरकार ने सभी डॉक्टरों और अस्पतालों से कहा है कि वे केवल गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) के तहत निर्मित और औषधीय गुणवत्ता वाले अवयवों से बनी दवाओं का ही उपयोग करें. केंद्र सरकार ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों को दवा लिखने से पहले उसकी गुणवत्ता को पऱख लेना चाहिये. केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से अपने दिशा-निर्देश को लागू करने को कहा है. इसके लिए सभी राज्य सरकारों को पत्र भेजा गया है.