1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 09:18:33 PM IST
पति-पत्नी ने की हर्ष फायरिंग - फ़ोटो सोशल मीडिया
DESK: शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग को लोग स्टेटस सिंबल मानने लगे हैं। लेकिन कभी-कभी उनकी एक गलती का खामियाजा दूसरे लोगों को भुगतना पड़ जाता है। इस तरह की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी है कि हर्ष फायरिंग जानलेवा साबित हो चुकी है। इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने हर्ष फायरिंग को लेकर कड़े नियम बना रखे हैं। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन की बार-बार की अपील के बावजूद भी ऐसी हरकतों पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजा मामले यूपी के इटावा स्थित किरतपुर गांव की है जहां साले की शादी में पहुंचे फौजी जीजा और उनकी पत्नी ने भीड़ के बीच खड़े होकर खुलेआम हर्ष फायरिंग की। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो 23 नवंबर 2025 का है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो में एक फौजी अपनी पत्नी के साथ दिख रहा है। जो अपने साले की शादी में शामिल होता है। और शादी के इस मौके पर अपने लाइसेंसी पिस्टल से हवा में गोलियां चलाने लगता है। उसके साथ उसकी पत्नी भी फायरिंग करती नजर आती है। पति और पत्नी के फायरिंग करते वीडियो वहां किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि जब फायरिंग की जाती है तब कुछ लोग गोलियों की आवाज सुनकर घबरा जाते हैं और पीछे हटने लगते हैं। भीड़ में फायरिंग करना एक बड़ी लापरवाही है। जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था। वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति इन पति पत्नी को फायरिंग करने से मना नहीं किया। उल्टे कुछ युवक उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।
वीडिया वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने फौजी के खिलाफ एफआई केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गयी। फायरिंग करने वाले फौजी की पहचान अहेरीपुर निवासी संतोष कुमार के पुत्र विशेष बाबू के रूप में हुई है। उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा है, जिसके साथ वह अपने साले की शादी में शामिल होने के लए किरतपुर आये हुए थे। जहां दोनों पति-पत्नी ने मिलकर लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की जो कि कानून का उल्लंघन है।