1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 09:49:55 PM IST
सभी 227 यात्री सुरक्षित - फ़ोटो google
J&K: खराब मौसम का सामना इंडिगो की फ्लाट को करना पड़ गया। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट पर बर्फीली बारिश और ओले गिरने से विमान का अगला हिस्सा टूट गया। उड़ान के दौरान विमान में बैठे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी। विमान के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी।
सूचना मिलते ही श्रीनगर एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट की लैंडिंग करायी गई। विमान के लैंडिंग करने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ओले गिरने से इंडिगो की जिस फ्लाइट का अगला हिस्सा टूट गया, उस विमान का नंबर 6E2142 है जो दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। विमान में सभी 227 यात्री सुरक्षित हैं। अब इस विमान की मरम्मत करायी जाएगी। इसे एयरलाइन ने एओजी घोषित कर दिया है।