1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 10 Nov 2025 07:22:25 PM IST
- फ़ोटो Google
Delhi Blast: बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां लाल किला के पास खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। इस घटना में 2-3 लोग घायल हुए हैं।
धमाके के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई, जो पास खड़ी कई गाड़ियों तक फैल गई। आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। जिस समय यह घटना हुई, वहाँ पर काफी भीड़ मौजूद थी।
घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इस हादसे की भयावहता को स्पष्ट रूप से दिखाती हैं। प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और सुरक्षा बलों ने आसपास का क्षेत्र घेर लिया है। पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
दिल्ली के लाल किले के पास कार धमाका में आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में यह पता नहीं चला है कि धमाका कार में लगी सीएनजी के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
लाल किले के पास हुए इस धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। शुरुआती जांच से यह धमाका केवल एक लोकल हादसा नहीं लग रहा। दिल्ली धमाके के समय ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था। हालांकि, अभी तक दोनों घटनाओं को जोड़ना जल्दबाजी होगी। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।