Rituraj Sinha on Kejriwal: ‘पूर्वांचल से मदद मांगे बगैर चुनाव में उतरकर दिखाएं केजरीवाल’ AAP को ऋतुराज सिन्हा की चुनौती BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! अधेड़ की गोली मार हत्या, अपराधी हुए फरार Bihar Politics : लंबे समय के बाद RJD ऑफिस पहुंचे लालू यादव, सुबह से करीबी के घर चल रही ED की रेड BIHAR CRIME : छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने इन लोगों पर लगाया गंभीर आरोप BIHAR CRIME : राजधानी में संदिग्ध स्थिति में मिला महिला का शव, विधायक आवास का गार्ड है पति Raid In Patna: क्या है करोड़ों का बैंक घोटाला, ED ने ठंड में भी आलोक मेहता के पसीने छुड़ाए, एजेंसी के पूछताछ में नहीं सूझ रहा जवाब bihar crime : दिनदहाड़े गोली मारकर शिक्षक की हत्या, इलाके में मचा हडकंप; मातम का माहौल BEUR JAIL RAID -अचानक आधी रात को बेउर जेल में हुई छापेमारी, दो घंटे से अधिक चली रेड; कैदियों में हड़कंप BPSC : BPSC री एग्जाम की याचिका को HC ने किया मंजूर, इस दिन होगी सुनवाई BIHAR NEWS : आपस में उलझे रहे थे दो गांव के फुटबॉल खिलाड़ी, मैच के बाद झड़प में दर्शक की हुई मौत
10-Jan-2025 05:50 PM
By Viveka Nand
Delhi Assembly Elections 2025: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने को लेकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे पूर्वांचल के लोगों को बार-बार अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी के लोग कभी भी किसी का बोझ नहीं बनते हैं, बल्कि जिनके साथ ये लोग होते हैं, उनका सौभाग्य होता है।
पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जो कहा करते थे कि बिहार के लोग 500 का टिकट कटवा कर दिल्ली इलाज के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या पटना की आबादी के जितनी है। आज बिहार में एक करोड़ 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान योजना के तहत कार्ड दिया गया है और उनका मुफ्त इलाज करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये वही केजरीवाल हैं जिन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव को भ्रष्टाचारी और अपराधी कहा था और आज उन्हीं का परिवार केजरीवाल की गोद में खेल रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस है जिसने लालू यादव को परमानेंट जेल के अंदर रखने की व्यवस्था कर दी।चौधरी ने जोर देकर कहा कि केजरीवाल 13 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और लोगों को गुमराह करने का काम किया। वे भ्रष्टाचार चला रहे हैं और शीशमहल स्थापित किया। इसके अलावा बिहार और यूपी के लोगों को बदनाम किया।उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी के लोग टैलेंटेड होते हैं और किसी पर बोझ नहीं होते। ये जिनके साथ खड़े होते हैं, वह उनका सौभाग्य होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल के लोग दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल से अपमान का बदला लेंगे और सत्ता से हटाएंगे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री ने राजद अध्यक्ष लालू यादव से भी सवाल पूछा कि दिल्ली चुनाव में वे किसके साथ खड़े हैं? उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी रोहिंग्याओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वाना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देश के विरोधियों का नाम किसी हाल में चुनाव आयोग को मतदाता सूची में नहीं जोड़ना चाहिए।चौधरी ने आगे कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने वालों से न केवल बिहार और यूपी के मतदाता इस अपमान का बदला लेंगे, बल्कि उनके साथ रहने वाले नेताओं से भी चुनाव में बदला लिया जाएगा।