ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती

BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया

BSF Jawan Captured: पंजाब के फिरोजपुर में एक बीएसएफ जवान गलती से भारत-पाक सीमा पार कर गया, जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया है और वापस रिहा करने से साफ़ इनकार कर दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Apr 2025 09:04:25 PM IST

BSF Jawan Captured

BSF Jawan - फ़ोटो Google

BSF Jawan Captured: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच पंजाब के फिरोजपुर से एक नया मामला सामने आया है। बुधवार, 23 अप्रैल 2025 को, एक भारतीय सीमा सुरक्षा बल जवान गलती से जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया, जिसके बाद पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और बढ़े तनाव के बीच हुई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएफ जवान, जिसकी पहचान कॉन्स्टेबल पीके सिंह के रूप में हुई है, फिरोजपुर के ममदोट इलाके में सीमा पर ड्यूटी पर तैनात था। वह स्थानीय किसानों की निगरानी कर रहा था, जो सीमा के पास कंटीली तारों के दूसरी तरफ गेहूं की फसल काट रहे थे। गर्मी से राहत पाने के लिए जवान एक पेड़ की छांव में बैठने के लिए आगे बढ़ा और अनजाने में जीरो लाइन पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया।


जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे तुरंत पकड़ लिया, उसकी सर्विस राइफल जब्त की और फिर उसे अपने हिरासत में ले लिया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की आंखों पर पट्टी बंधी तस्वीरें भी जारी की हैं। इसके बाद गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को, बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई, जिसमें बीएसएफ ने जवान के आकस्मिक सीमा पार करने की बात कही। बीएसएफ ने बताया कि ऐसी घटनाएं अनजाने में हो जाती हैं, क्योंकि सीमा पर कई जगहों पर स्पष्ट डिमार्केशन नहीं है।  


इस मीटिंग के बावजूद पाक रेंजर्स ने जवान को रिहा करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण मीटिंग बेनतीजा रही। देर रात तक बातचीत जारी थी। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “हम ऐसी घटनाओं में पाकिस्तानी नागरिकों को प्रक्रिया के बाद वापस करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि रेंजर्स हमारे जवान को जल्द लौटाएंगे।”  


यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को डाउनग्रेड किया, वीजा सेवाएं निलंबित कीं और इंडस जल संधि पर बातचीत रोक दी है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने शिमला समझौते को रद्द कर दिया और भारतीय नागरिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।