School Closed News: बिहार से लेकर दिल्ली तक स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

School Closed News: दिल्ली-NCR और कई राज्यों में प्रदूषण और कोहरे के कारण स्कूलों की स्थिति बदल गई। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता ‘सेवियर’ कैटेगरी में आने के कारण कुछ स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि कई स्कूलों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन...।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 09:45:45 AM IST

School Closed News

स्कूलों की छुट्टियां - फ़ोटो GOOGLE

School Closed News: दिल्ली-NCR और कई राज्यों में प्रदूषण और कोहरे के कारण स्कूलों की स्थिति बदल गई। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता ‘सेवियर’ कैटेगरी में आने के कारण कुछ स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जबकि कई स्कूलों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चल रही है। इस कदम का उद्देश्य छोटे बच्चों को जहरीली हवा से बचाना और पढ़ाई को जारी रखना है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जहरीली हवा सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, खांसी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं पैदा कर रही है।


नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद हैं और इन क्लासेस में पढ़ाई केवल ऑनलाइन होगी। कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं कक्षा 10 और 12 के छात्रों को फिजिकल क्लासेस अटेंड करनी होंगी, क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं।


नोएडा के स्कूल पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। यहां नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई केवल ऑनलाइन होगी, जबकि कक्षा 6 और ऊपर के छात्र हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करेंगे। गुरुग्राम में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलें।


बरेली में ठंड और कोहरे का असर। बरेली जिले में लगातार दो दिनों से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद रखा गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने आदेश जारी किया है कि इस अवधि में स्कूल खुलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में स्थिति। बिहार में 16 दिसंबर से स्कूल फिर से खुले हैं, लेकिन प्राइमरी क्लासेस में विंटर टाइमिंग लागू की गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को स्कूल खुलेंगे, लेकिन जहां बहुत ठंड है वहां सुबह की टाइमिंग बदली गई है।


तमिलनाडु में छुट्टियों की घोषणा। तमिलनाडु स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 24 दिसंबर से 12 दिन की छुट्टियां घोषित की हैं। हाफ-ईयरली एग्जाम खत्म होने के बाद ये छुट्टियां शुरू होंगी, जो पिछले साल की तुलना में लंबी हैं।


ये कदम क्यों उठाए गए हैं। दिल्ली-NCR में हवा बहुत खराब हो गई है। AQI ‘सेवियर’ होने के कारण GRAP स्टेज 4 लागू किया गया है। इस नियम के तहत ऑफिस 50% स्टाफ के साथ चलेंगे, बाकी घर से काम करेंगे, कंस्ट्रक्शन मटेरियल वाली गाड़ियां बंद रहेंगी और PUC सर्टिफिकेट के बिना वाहन नहीं चल सकेंगे।


माता-पिता और छात्र स्कूल से मिलने वाले नोटिस और सर्कुलर रोज चेक करें। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट या भरोसेमंद न्यूज पोर्टल पर जानकारी लेते रहें। स्कूल टाइमिंग और छुट्टियों में बदलाव आखिरी समय में भी हो सकता है। बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखें और ठंड या खराब हवा में बाहर जाने से बचें।


दिल्ली-NCR में छोटे बच्चे घर पर रहेंगे, बड़े हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करेंगे। अन्य राज्यों में सर्दी और कोहरे के कारण स्कूलों की सुबह की टाइमिंग बदली गई है। इस तरह बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों सुनिश्चित की जा रही है।