ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 8 की मौत, 5 घायल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, जब एक मैक्स जीप 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत और 5 घायल हुए। SDRF व NDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। प्रशासन जांच में जुटा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Jul 2025 09:46:42 PM IST

Uttarakhand

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो GOOGLE

Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार की शाम में दिल को दहला देने वाली घटना हुई है। मुवानी से बोकटा की ओर जा रही एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक स्कूली बच्ची और चार महिलाएं शामिल हैं।


यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की शाम करीब 4 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनी पुल के पास अचानक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी।


13 यात्रियों में 8 की मौत, 5 घायल

जीप में कुल 13 लोग सवार थे, जो मुवानी से बोकटा जा रहे थे। वाहन के नदी में गिरने से 8 लोगों की जान चली गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीन घायलों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है। घायलों का इलाज मुवानी पीएचसी में जारी है।


रेस्क्यू अभियान में जुटी SDRF-NDRF की टीमें

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF और NDRF के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कमिश्नर और एसएसपी ने की पुष्टि

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जानकारी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की सभी एजेंसियां मौके पर भेजी गईं। पिथौरागढ़ की एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि, "मैक्स जीप के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों की स्थिति गंभीर है।"


मृतकों की पहचान जारी, जांच के आदेश

पुलिस के अनुसार, मृतकों के पास से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस सभी घायलों से पूछताछ कर हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार या ब्रेक फेल होने की वजह से हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों की जांच की जा रही है। उत्तराखंड की दुर्गम पहाड़ियों में लगातार हो रहे सड़क हादसे प्रशासन और परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। इस हादसे ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान कितनी सतर्कता और सुरक्षा जरूरी है।