I Love Mohammad Poster: बरेली में जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल, पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज

I Love Mohammad Poster: बरेली में जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टरों के साथ मार्च करते लोगों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Sep 2025 04:53:01 PM IST

I Love Mohammad Poster

- फ़ोटो Google

I Love Mohammad Poster: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने 26 सितंबर को नमाज-ए-जुमा के बाद नामूस-ए-रिसालत के समर्थन में इस्लामिया ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च का ऐलान किया था। इसी आह्वान पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज के बाद एकत्र हुए।


नमाज के बाद, ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए इस्लामिया ग्राउंड और खलील स्कूल चौक की ओर बढ़ने लगे। जैसे ही भीड़ इन इलाकों में पहुंची, माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया।


स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। उपद्रव के दौरान कुछ उपद्रवियों ने दो मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की और एक दुकान को भी नुकसान पहुंचाया।


घटनास्थल के पास, खलील तिराहा के लगभग 200 मीटर के दायरे में चप्पलें, जूते और पत्थर बिखरे पाए गए, जो बवाल की गंभीरता को दर्शाते हैं। हालात बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीआईजी अजय साहनी, एसपी सिटी सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।


स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की निगरानी भी शुरू की गई है।


एहतियातन, पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पांच एडिशनल एसपी, 13 सीओ और पीएसी के 4700 जवानों की तैनाती की थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर बनाए हुए है।